सड़क किनारे झूल रहे हाइटेंशन लाइन के तार, टूटे खंभों से भी आ रहा करंट
श्याेपुर 10.12.2023
सड़क किनारे झूल रहे हाइटेंशन लाइन के तार, टूटे खंभों से भी आ रहा करंट
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शहर में बायपास सड़क पर 7 के करीब सरकारी स्कूल एवं छात्रावास संचालित हैं। इन छात्रावास में पड़ने वाले करीब 500 से अधिक विद्यार्थियों का इस सड़क से दिन-भर पैदल आना-जाना लगा रहता है। बायपास सड़क पर मौजूद केंद्रीय विद्यालय के 50 मीटर दूर सड़क के किनारे बिजली के कटे हुए तार महज 5 से 6 फीट की ऊंचाई पर लटके हुए हैं। सड़क किनारे लटके कटे तारों में बारिश होने पर चिंगारी उठने लगती है। जिससे सड़क से गुजरने वाले शासकीय विद्यालय एवं छात्रावास के विद्यार्थियों को विद्यालय आते-जाते समय करंट लगने का डर बना रहता है। इसके अलावा सड़क से कई रहवासी लोगों का भी आना-जाना होता है।