मध्यस्थता जागरूकता शिविर आयोजित

0
photo_6319038795827232644_y

श्याेपुर 10.12.2023
मध्यस्थता जागरूकता शिविर आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
आरके गुप्त, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर के मार्गदर्शन में आज एडीआर भवन, श्योपुर में मध्यस्थता के प्रति जागरूकता हेतु मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मध्यस्थता की प्रकिया एवं रेफरल जज व मीडिएटर्स की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए मध्यस्थ की भूमिका से अवगत कराया गया एवं वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली के बारे में मध्यस्थता की प्रकिया से पक्षकारों को होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। अधिवक्ता एवं पक्षकारों के मध्य मध्यस्थता का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए गए। उक्त शिविर में मनोज कुमार मण्डलोई, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्योपुर, लीलाधर सोलंकी, विशेष न्यायाधीश, श्योपुर, पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर, संतोष बघेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्योपुर, सोहन लाल भगौरा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्योपुर, डालचंद, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्योपुर, शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर, सरफराज हुसैन नकवी, अधिवक्ता श्योपुर एवं पैरालीगल वालेंटियर्स राजा खान, नंदकिशोर जाटव, संगीता गुप्ता, भारत भूषण पाईग, कौशल शर्मा, हनुमान तिवारी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *