जमीन के हिस्सा बंटवारे को लेकर हुआ विवाद, 10 घायल

0

श्याेपुर 12.12.2023
जमीन के हिस्सा बंटवारे को लेकर हुआ विवाद, 10 घायल
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
ढोढर थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए,जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल है। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया। इस मामले में पुलिस ने शिक्षक रामलखन प्रजापति समेत 10 लोगों के खिलाफ मारपीट का क्रास मामला दर्ज कर लिया है।
ढोढर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटा हांसिलपुर निवासी धरमू उर्फ धर्मेंद्र पुत्र छोटेलाल प्रजापति और रामलखन पुत्र मांगीलाल प्रजापति निवासी ढोढर के बीच रेलवे स्टेशन रोड स्थित जमीन के बंटवारे को लेकर रविवार को विवाद हो गया। विवाद में दोनों पक्ष के परिवार के लोगों के बीच जमकर लाठी डंडे चल गए। विवाद में एक तरफ से रामलखन प्रजापति, विक्रम प्रजापति, काडू प्रजापति, महिला श्यारदा बाई, विष्णु प्रजापति घायल हो गए। वहीं दूसरी तरफ से धरमू उर्फ धर्मेंद्र प्रजापति, बंटी, अशोक तथा धरमू की पत्नी व बंटी की पत्नी भी जख्मी हो गई। दोनों पक्ष के घायलों को ढोढर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया। इस मामले में ढोढर पुलिस ने रामलखन प्रजापति की रिपोर्ट पर धरमू, अशोक, बृजेश, बंटी के खिलाफ तथा धरमू उर्फ धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट पर रामलखन प्रजापति, शारदा बाई, विष्णु प्रजापति, लखन प्रजापति, विक्रम प्रजापति, काडू प्रजापति के खिलाफ मारपीट की धाराओं में क्रास मामला दर्ज कर लिया है। यहां बता दें कि इस मामले में एक तरफ से फरियादी और दूसरी तरफ से आरोपी बना रामलखल प्रजापति शासकीय प्राथमिक स्कूल खिरखिरी में पदस्थ शिक्षक है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *