श्री योग वेदांत सेवा समिति ने किया स्कूलों में कराया तुलसी पूजन।

0
photo_6328065008902193054_y

श्याेपुर 13.12.2023
श्री योग वेदांत सेवा समिति ने किया स्कूलों में कराया तुलसी पूजन।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
पूज्य संत आशाराम द्वारा प्रेरित होकर श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा तुलसी पूजन दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को आशासकीय प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय कोटरा, गलोबल पब्लिक स्कूल में तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने सर्वशौभाग्यवर्धिनी तुलसी माता का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन किया तथा सभी ने पुष्प चढ़ाकर आरती उतारी और परिक्रमा की।
समिति के प्रवक्ता लखन भाई ने बताया कि, भारत के महान वैज्ञानिक जगदीशचंद्र बसु ने केस्कोग्राफ संयंत्र की खोज कर यह सिद्ध कर दिखाया कि वृक्षों में भी चैतन्य सत्ता का वास होता है। आधुनिक विज्ञान भी तुलसी पर शोध कर इसकी महिमा के आगे नतमस्तक है। विश्वमानव कल्याण के लिए 25 दिसंबर को तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिससे सभी की भलाई हो सके। उन्होंने बताया कि संत आशाराम की प्रेरणा से पूरे विश्वभर मे 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है। इस पावन पर्व की शुरुआत 2014 में हुई थी। उन्होंने कहा कि, घर के आंगन में लगाई हुई तुलसी मनुष्यों के लिए कल्याणकारिणी, धन,पुत्र प्रदान करने वाली, पुण्यदायिनी तथा हरिभक्ति देने वाली होती है। सुबह-सुबह उठकर तुलसी के दर्शन करने से सुवर्ण दान का फल प्राप्त होता है। यदि तुलसी की लकड़ी से बनाई हुई मालाओं से अलंकृत होकर मनुष्य देवताओं और पितरों के पूजन आदि कार्य करें तो वे कई गुना अधिक फल देंते हैं। जो मनुष्य तुलसी की माला भगवान विष्णु को अर्पित कर पुनः प्रसादरुप से भक्तिपूर्वक धारण करता है, तो उसके पाप नष्ट हो जाते हैं।
फोटो नंबर-03
कैप्शन- स्कूल में तुलसी पूजन करते योग वेंदात समिति के सदय व स्कूली बच्चे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *