विकसित भारत संकल्प यात्रा तैयारियों की समीक्षा
श्याेपुर 13.12.2023
विकसित भारत संकल्प यात्रा तैयारियों की समीक्षा
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
चंबल एवं ग्वालियर संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा गूगल मीट के माध्यम से विकसित भारत-संकल्प यात्रा की तैयारियों के संबंध में जिलेवार चर्चा की गई। इस अवसर पर संभाग तहत जिलों के कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
कमिश्नर दीपक सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले की सभी पंचायतो में कार्यक्रम आयोजित किये जाये तथा आईसीसी वैन के भ्रमण के लिए पंचायतवार रूटचार्ट तैयार किया जायें। इसी प्रकार नगरीय निकायो में भी रूटचार्ट बनाकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायें। उन्होने कहा कि एनजीओ तथा हेल्थ सेक्टर में काम करने वाली संस्थाओं को भी इससे जोडा जाये। विकसित भारत संकल्प यात्रा के संदर्भ में दिशा-निर्देश अनुसार सभी कार्यवाहियां पूर्ण की जायें तथा योजनाओ में हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि श्योपुर जिले में यात्रा का शुभारंभ 16 दिसंबर से किया जाएगा। जिला स्तर, जनपद स्तर एवं नगरीय निकायों में समितियों का गठन कर लिया गया है। नगरीय निकायों एवं पंचायत क्षेत्र में आईसीसी वैन के भ्रमण तथा कार्यक्रम आयोजन के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है।