खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्याेपुर 14.12.2023
खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के क्रम में श्री हजारेश्वर मेला मैदान श्योपुर में आयोजित वृहद शिविर के दौरान दिव्यांगजनों के सामर्थ्य प्रदर्शन हेतु विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, वही सास्ंकृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा 51 दिव्यांगजनों के मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए गए, शिविर में कुल 173 दिव्यांगजनो द्वारा भागीदारी की गई।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर द्वितीय सत्र में आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष रेणु सुजीत गर्ग ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार द्वारा निशक्तजन कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाएं लागू की गई है। दिव्यांग भाई-बहन भी अपने-अपने क्षेत्र में सफलता अर्जित करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की सेवा से लोक और परलोक दोनो सुधरते है, जनसेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों से आव्हान किया कि इरादे और हौसले बुलंद रखें, दिव्यांगता को अपने व्यक्त्वि में बाधक न माने तथा लक्ष्य की ओर बढें। खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विजेताओं एवं प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान पत्र कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा गर्म स्वेटर भी प्रदान किए गए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद प्रतियोेगिता एवं सांस्कृतिक आयोजनों में दिव्यांगजनों का हौसला देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन भी किसी से कम नही है। शासन द्वारा उन्हें सबल बनाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांगजनो द्वारा खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ में अपने सामर्थ्य का प्रदर्शन किया है, जो कि प्रशंसनीय है।
इसके पूर्व प्रथम सत्र में खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा किया गया। इस दौरान एसडीएम मनोज गढवाल, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सुशील दुबे ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग सुश्री शशिकिरण इक्का ने किया।
बॉक्स:
मेडिकल बोर्ड द्वारा 51 प्रमाण पत्र बनाए गए
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जिला शिक्षा केन्द्र के सहयोग से आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान मेडिकल बोर्ड द्वारा 51 दिव्यांगजनों का पंजीयन कर उनके निशक्तता संबंधी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाये गये।