...

स्कूली बच्चाें से भरी वैन डिवाइडर पर चढ़ी, बाल-बाल बचे बच्चे

0
photo_6334424094530975944_y

श्याेपुर 15.12.2023
स्कूली बच्चाें से भरी वैन डिवाइडर पर चढ़ी, बाल-बाल बचे बच्चे
– शहर के नैरोगेज रेलवे स्टेशन के पास का मामला।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शहर के नेरोगेज रेलवे स्टेशन के पास से शुक्रवार की सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक वेन डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे वैन पलटने से बच गई।गनीमत ये रही कि वैन पलटी नहीं जिससे बच्चे बाल-बाल बच गए। वैन में केंद्रीय विद्यालय के बच्चे सवार बताए जा रहे हैंं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह एक मारूती वैन शहर से बाइपास रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में बच्चों को छोड़ने जा रही थी। तभी पुराने नेरोगज स्टेशन के पास डिवाइडर पर चढ़ गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर वैन को तेज रफ्तार में भगा रहा था, तभी रेलवे स्टेशन के पास बने पुराने डिवाइडर के पास उसका संतुलन बिगड़ गया। वैन डिवाइडर पर चढ़ गई। यहां पर वैन डिवाइडर पर चली, वहां कुछ ही कदम की दूरी पर 33 केवी बिजली लाइन का खंभा भी था। अगर गाड़ी उससे टकरा जाती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस वैन में करीब 10 से 15 बच्चे सवार थे, जिनमें चीख पुकार मच गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.