महिलाओं को दी कानूनी प्रावधानों की जानकारी
श्याेपुर 15.12.2023
महिलाओं को दी कानूनी प्रावधानों की जानकारी
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर राकेश कुमार गुप्त के मार्गदर्शन में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर एवं शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर द्वारा वन स्टाप सेंटर, श्योपुर में नालसा व सालसा की योजनाओं के प्रति जागरूकता हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में उपस्थित महिलाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराते हुए उन्हें महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनी प्रावधानों जैसे दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलु हिंसा अधिनियम, लैंगिक अपराधों सेें बालकों का सरंक्षण अधिनियम, नालसा एप, लीगल हेल्पलाईन नम्बर 15100 एवं नालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही उपस्थित महिलाओं को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा क्रिमिनल अपील क्रमांक 135/2010 बुद्धदेव कर्मासकर विरूद्ध पश्चिम बंगाल, शासन एवं अन्य में पारित निर्णय के अंतर्गत मानव र्दुव्यापार से ग्रसित महिलाओं के संबंध में भी जागरूक किया। इसी के साथ ही मध्यस्थता एवं प्रीलिटिगेशन मीडिएशन के लाभ के बारे में अवगत कराया व महिलाओं द्वारा पूछे गये सवालों के संतोषप्रद जवाब दिए गए। उक्त शिविर के दौरान शालिनी शुक्ला, केस वर्कर (सोशल), वन स्टाप सेंटर, रानू तिवारी भूषण, केस वर्कर (लीगल), वन स्टाप सेंटर श्योपुर व 16 पक्षकारगण उपस्थित रहे।