राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन अगले हफ्ते हो सकता है

0
download (40) (1)

राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन अगले हफ्ते हो सकता है। दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार (17 दिसंबर) दोपहर 1 बजे स्पेशल प्लेन से दिल्ली जाएंगे। शपथ के बाद सीएम का यह पहला दिल्ली दौरा है। मंत्रिमंडल गठन को लेकर वे शीर्ष नेताओं से चर्चा कर सकते हैं। सीएम रात को दिल्ली में ही रुकेंगे।

दिल्ली जाने से एक दिन पहले शनिवार शाम सीएम शर्मा राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने राजभवन पहुंचे। इस मुलाकात को काफी अहम माना जाना जा रहा है।

इससे पहले राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद भजनलाल एक्टिव मोड में आ गए। सबसे पहले मुख्यमंत्री सचिवालय में बड़ा बदलाव किया गया है। सरकार ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका सहित 4 आईएएस अधिकारियों को एपीओ कर दिया है।

वहीं, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी योगेश श्रीवास्तव को सीएम का ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) नियुक्त किया गया है। तीन अधिकारियों की मुख्यमंत्री सचिवालय में अस्थायी नियुक्ति एक दिन पहले ही हो चुकी है। योगेश श्रीवास्तव कांग्रेस सरकार के खाद्य मंत्री रमेश मीणा के विशिष्ट सचिव रह चुके हैं और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के डिप्टी सेक्रेटरी भी रह चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *