दहेज में कार और पांच लाख न देने पर विवाहिता को किया प्रताड़ित

0
download (78) (1)

श्याेपुर 17.12.2023
दहेज में कार और पांच लाख न देने पर विवाहिता को किया प्रताड़ित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
दहेज में कार और पांच लाख रुपये न लाने पर एक विवाहिता को उसके ससुरालीजनों ने शारीरिक और मानसिकर रूप से प्रताडित किया। यह मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के हारकुई गांव का है। पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
वीरपुर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि मुरैना जिले के कैलारस स्थित शेखपुरा तिराहा निवासी मनोज जाटव की बेटी आंसना की शादी करीब दो साल पहले ग्राम हारकुई निवासी रविंद्र जाटव के साथ हुई थी। शादी के बाद इनके एक बेटा भी हो गया। लेकिन ससुरालीजन विवाहिता को दहेज में पांच लाख और एक कार लाने के लिए प्रताडित करते थे। विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अब दहेज के लिए दी जाने वाली शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना अब सहन नहीं हो रही है। इस मामले में पीडित विवाहिता की रिपोर्ट पर उसके पति रविंद्र जाटव, ससुर बाबूलाल जाटव, सास रीता जाटव के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *