ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल, ग्वालियर रैफर
श्याेपुर 17.12.2023
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल, ग्वालियर रैफर
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
श्योपुर-मुरैना रोड पर छावर गांव के पास बाइक सवार युवक को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसका पैर बुरी तरह घायल हो गया। इसलिए उसे वीरपुर अस्पताल से ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया है। इस मामले में वीरपुर थाना पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर लिया है।
वीरपुर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि ग्राम सीखेडा निवासी रामलखन जाटव बीती शाम को बाइक पर सवार होकर श्यामपुर तरफ से अपने गांव की ओर लौट रहा था,तभी छाबर गांव के पास एक तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार रामलखन नीचे गिर गया और उसके पैर से ट्रैक्टर का पहिया निकल गया, इससे उसका पैर बुरी तरह कुचल गया। गंभीर हालत में उसे वीरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया है। मामला दर्ज कर एक्सीडेंट करके भागे ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।