पुरानी रंजिश पर महिला को पीटा, दो पर मामला दर्ज

0
download (82) (1)

श्याेपुर 17.12.2023
पुरानी रंजिश पर महिला को पीटा, दो पर मामला दर्ज
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश

ढोढर थाना क्षेत्र के सुखवास गांव पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हो गया। झगड़े में दो लोगों ने मिलकर महिला की मारपीट कर दी। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुखवास निवासी रेखा बाई गुर्जर व रामफूल गुर्जर आपस में परिवार के ही लाेग हैं। इनके बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते शनिवार की दोपहर शासकीय स्कूल के पास से दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि रामफूल व प्रीतम गुर्जर ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए उसकी मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने रेखा पत्नी प्रेमचंद गुर्जर की शिकायत पर अारोपितों के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *