खाद के लिए किसान परेशान, 30 बोरे खाद की जगह मिल रही सिर्फ 4-5

0
download (91) (1)

श्याेपुर 18.12.2023
खाद के लिए किसान परेशान, 30 बोरे खाद की जगह मिल रही सिर्फ 4-5
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिले में किसानों को यूरिया खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पिछले महीने भर इसी तरह के हालात बने हुए हैं, स्थिति यह है कि, जिन बड़े किसानों को 30 से 40 बोरे खाद की जरूरत है। उन्हें महज 4 से 5 बोरे खाद दिया जा रहा है। ऐसे में किसानों को दिक्कत है तो उठानी ही पड़ रही है। साथ ही लंबी लाइनों में लगकर घंटों तक परेशानी भी उठानी पड़ रही है। मामला शहर के धान मिल स्थित खाद बिक्री केंद्र का है। जहां किसानों को पहले टोकन के लिए लाइन लगानी पड़ती है और बाद में यूरिया खाद के लिए, लंबी लाइनों में लगने के बाद भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है।
किसानों की माने तो उन्हें 30 से 40 बोरे खाद की आवश्यकता है लेकिन उन्हें खाद वितरण केंद्र के अधिकारियों के द्वारा सिर्फ चार से पांच बोरे खाद ही दिया जा रहा है जिसके लिए भी उन्हें दिन-दिन भर लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है। कड़ाके की इस सर्दी में किसानों को यूरिया खाद के लिए समय की बर्बादी के साथ परेशानियां भी उठानी पड़ रही है, लेकिन मजबूर किसान जितना खाद मिल पा रहा है, उतने से काम चला रहे हैं। इस बारे में खाद वितरण केंद्र के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। इस बारे में शंकरपुर निवासी किसान तुलसीराम का कहना है कि, टोकन के लिए लाइन में लगे हैं एक घंटा हो चुका है, टोकन मिलने के बाद खाद के लिए लाइन लगानी पड़ेगी और पर्याप्त मात्रा में खाद भी नहीं मिल रहा दिक्कत ही दिक्कत है। इस बारे में किस हरिशंकर का कहना है कि, खाद के लिए दिक्कत ही दिक्कत आ रही है। रोजाना लाइनों में लगना पड़ रहा है, सोमवार को सुबह से लाइन में लगे हैं, पता नहीं कब तक खाद मिलेगा, जरूरत के हिसाब से खाद भी नहीं मिल रहा रोजाना चार-पांच कट्टे ही देते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *