स्वैच्छिक रक्तदान कर 17 लोग बने महादानी

0

श्याेपुर 18.12.2023
स्वैच्छिक रक्तदान कर 17 लोग बने महादानी
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्त की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भारतीय रेडक्रास सोसाइटी, अधिवक्ता परिषद व जिला चिकित्सालय श्योपुर के समन्वय से सोमवार को जिला न्यायालय परिसर श्योपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश गुप्त द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन में दिया जाने वाला सबसे बहुमूल्य दान है क्योंकि संसार की सभी वस्तुओं में रक्त ही किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए सर्वोत्तम उपयोगी है इसलिये सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इसी के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार बांदिल द्वारा शिविर स्थान पर उपस्थित सभी लोेगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं रक्तदान करने से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराते हुए लोगों के मन में रक्तदान को लेकर फैली हुई भ्रांतियों को भी दूर किया। इस प्रकार रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदाताओं द्वारा कुल 17 यूनिट का रक्तदान किया। इस दौरान न्यायाधीशगण, मप्र प्रबंध समिति सदस्य, भारतीय रेडक्रास सोसाइटी एवं अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष व अन्य सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *