श्योपुर नगरीय चुनाव में दोनों वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने मारी बाजी
स्क्रीप्ट
स्थान- श्योपुर
दिनांक- 09.01.2024
रिपोर्टर- नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
स्लग- श्योपुर नगरीय चुनाव में दोनों वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने मारी बाजी
एंकर……
श्योपुर में हुए नगरीय निकाय उपचुनाव के परिणाम मंगलवार को घोषित हो गए हैं। चुनाव के परिणाम निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में रहे हैं। भाजपा-कांग्रेस को इस चुनाव में हर का मुंह देखना पड़ा है। दरअसल, श्योपुर नगर पालिका के वार्ड 3 और विजयपुर के वार्ड 4 के पार्षद पद के लिए पिछले दिनों उप चुनाव आयोजित कराए गए थे, जिनके परिणाम मंगलवार को मतगणना के बाद घोषित किए हैं। श्योपुर के वार्ड 3 से निर्दलीय प्रत्याशी अकबर अली ने बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को 35 वोट से हराकर जीत हासिल की है। विजयपुर के वार्ड 4 से भी निर्दलीय प्रत्याशी नीलम पाराशर ने बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को 45 वोट से हराकर चुनाव जीता है। इस नगरी निकाय उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है। वहीं जीते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ शहर में रैली निकलकर जश्न मनाया है।
विजुअल- 01, 02, 03