टैक्सी ड्राइवर की सूझबूझ से अरेस्ट हुई महिला CEO

0

टैक्सी ड्राइवर की सूझबूझ से अरेस्ट हुई महिला CEO———-बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी की CEO सूचना सेठ गोवा के होटल में बेटे की हत्या करने के बाद लाल रंग का एक ट्रॉली बैग लेकर निकली थी। बैग काफी भारी था। गोवा-कर्नाटक बॉर्डर पर सूचना 4 घंटे ट्रैफिक में फंसी रही।

सूचना को कर्नाटक ले जाने वाले टैक्सी ड्राइवर ने मीडिया को बताया कि उसे 7 जनवरी की रात 11 बजे होटल के रिसेप्शनिस्ट ने कॉल किया था। उसने कहा कि सूचना को बेंगलुरु जाना है। 30,000 रुपए किराये पर बात पक्की हुई थी।

टैक्सी ड्राइवर की पहचान नॉर्थ गोवा के रहने वाले रॉय जॉन डिसूजा के रूप में की गई है। उसके मुताबिक, वह रात 12.30 बजे अपने एक साथी के साथ होटल पहुंचा था। सूचना ने बताया कि उसे बेंगलुरु में अर्जेंट काम है। इसके बाद वे रात में ही बेंगलुरु के लिए निकल गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *