विकलांग जनों को उनके आधिकारो के बारे मै बताया मीटिंग के माध्यम से बड़ोदा मै

0
download (40) (1)

विकलांग बल गृह विभाग के किशन खण्डेलवाल ने विकलांग जनों को उनके आधिकारो के बारे मै बताया मीटिंग के माध्यम से बड़ोदा मै

आज दिनांक 07:01:2024 रविबार को विकलांग बल ग्रह विभाग द्वारा बड़ोदा मै एक बैठक का आयोजन चंद्र सागर तालाब बड़ोदा पर रखा गया जिसमें बड़ौदा क्षेत्र के विकलांगों की समस्या आई जिसमे विकलांग भाइयो की समस्या जैसे विकलांग प्रमाण पत्र,udid कार्ड,रेलवेपास. बस पास ,पेंशन, आदि की जानकारी विकलांग बल ग्रह विभाग जनसंपर्क अधिकारी किशन खंडेलवाल ने जानकारी दी व बताया जिसे भी कोई समस्या हो तो हमें बताये हम आप की समस्या का निराकरण करने का पुरा प्रयास करेगे जिसमे उपस्थित. ग्रह विभाग जन सम्पर्क अधिकारी किशन खंडेलवाल एवं , जिला उपाध्यक्ष मुकेश मीना एवं ब्लॉक अध्यक्ष घासीराम जी प्रजापति मुख्य अतिथि के तौर पर बड़ौदा
पधारे इस बैठक में बड़ौदा क्षेत्र से 20 से. 30 विकलांगजन उपस्थित रहे जिसमें लक्ष्मीनारायण जी तिवारी,
बाबूलाल माहोर ,रमाशंकर आदिवासी ,प्रमोद सुमन ,कन्हैया सुमन ,रोशन जी प्रजापति, राकेश बैरवा, कन्हैया लाल सुमन, घनश्याम सुमन ,नवल राज सुमन विक्रम प्रजापति ,लक्ष्मी चंद जाटव ,पप्पू सुमन पप्पू ,रामराज सुमन , मुकेजेडश जी आदि सदस्यों ने भाग लिया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *