जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन सर्वशक्ति

0
download - 2024-01-13T231610.465

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ाने के पाकिस्तान के मंसूबों को विफल करने के मकसद से भारतीय सेना ने ऑपरेशन सर्वशक्ति की शुरुआत की है। इसमें भारतीय सेना पीर पांजाल माउंटेन रेंज के दोनों साइड सक्रिय आतंकियों का खात्मा करेगी। इस ऑपरेशन को उधमपुर में सेना हेडक्वार्टर और सेना की उत्तरी कमान की कड़ी निगरानी में शुरू किया गया है।

हाल ही के दिनों में पाकिस्तान के प्रॉक्सी आतंकी ग्रुप्स (पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की तरफ से इस तरफ संचालित होने वाले आंतकी ग्रुप) ने पीर पंजाल रेंज के दक्षिण में विशेष रूप से राजौरी-पुंछ सेक्टर में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की कोशिश की है।

पीर पंजाल में बीते पांच महीने में हुए आतंकी हमलों में करीब 20 भारतीय सैनिकों की जान गई है। सबसे हालिया हमला 21 दिसंबर 2023 को डेरा की गली इलाके में हुआ था, जिसमें 4 जवान शहीद हुए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *