शनिवार को आमिर खान की बेटी आयरा की रिसेप्शन पार्टी रखी गई।

0
download - 2024-01-14T225644.466

location – मुंबई……….शनिवार को आमिर खान की बेटी आयरा की रिसेप्शन पार्टी रखी गई।————- यहां फिल्मीं सितारों और राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा लगा। महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे कपल को आशीर्वाद देने जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे थे। सलमान खान भी अपने करीबी दोस्त आमिर के बुलावे पार्टी में शरीक हुए। शाहरुख खान भी पार्टी में पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने मीडिया के सामने पोज नहीं दिया। वे पिछले दरवाजे से पार्टी में पहुंचे थे।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, शिवनेता आदित्य ठाकरे भी पार्टी में मौजूद रहे। सचिन तेंदुलकर, जया बच्चन, कटरीना कैफ, रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सायरा बानो और रेखा ने भी पार्टी में शिरकत की।

यह फंक्शन मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड सेंटर में रखा गया था। बीते 3 जनवरी को आयरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद 10 जनवरी को उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की। ये दोनों फंक्शंस प्राइवेट थे, इसमें फैमिली और करीबी लोग ही शामिल हुए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *