महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के बनाए गए ड्राइविंग लाइसेंस

0
photo_6136594619522201898_y

श्याेपुर 15.01.2024
महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के बनाए गए ड्राइविंग लाइसेंस
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
विद्यार्थियों को सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता हैं इसके साथ ही उन्हें अपना ड्राइविंग लाइसेंस के साथ वाहन चलाना चाहिए। उक्त उद्बोधन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसडी राठौर ने सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत आयोजित ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने के लिए लगाए गए शिविर के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर 60 छात्राओं के ऑनलाइन निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए। इसमें शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा कन्या महाविद्यालय के 360 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन सिस्टम से ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
रासेयो जिला संगठक डॉ. ओपी शर्मा ने अपील की है कि सभी विद्यार्थियों को अपने वाहन महाविद्यालय में लाते हैं, उन्हें हेलमेट का प्रयोग करने के लिए रासेयो द्वारा प्रेरित किया जाएगा।सभी विद्यार्थियों को जो दो पहिया वाहन का प्रयोग करते है वह हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।साथ ही कार वाहन वाले सीट बेल्ट बांधे तथा सड़क पर चलते समय एंबुलेंस को रास्ता दे, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करे। शिविर में प्राध्यापक प्रेमचंद एक्का, वेदांकी खंडेलवाल, प्रकाश अहिरवार, निशा वर्मा, मनुप्रताप भदोरिया, हीरा सिंह, डॉ. लोकेन्द्र सिंह जाट, नितिन कारपेंटर, मनीष सैनी, गणेशराम नामदेव, एनसीसी प्रभारी अरविंद दोहरे, पूनम गीद, अलंकर्ता साकेत तथा परिवहन विभाग से बीएल शर्मा तथा आरक्षक पुष्पेन्द्र बुन्देला एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्य डॉ. राठौर ने सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ भी दिलाई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *