रोजगार मेले में 77 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन

0
photo_6136594619522201899_y

श्याेपुर 15.01.2024
रोजगार मेले में 77 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिला रोजगार कार्यालय द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय चंबल कॉलोनी पाली रोड श्योपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 77 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से बालाजी सुरक्षा कम्पनी इंदौर द्वारा 12, इंडियन एंड एंप्लॉयमेंट सॉल्यूशन गुना द्वारा 14, ईगल सिक्योरिटी, शिवपुरी द्वारा 37, गुरु कृपा प्लेसमेंट सर्विस शिवपुरी द्वारा 15, एलआईसी श्योपुर 5 एवं जन शिक्षण संस्थान श्योपुर द्वारा 10 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 118 पंजीयन हुए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *