श्रीगरूडिया बालाजी मंदिर पर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

0
photo_6147525096542157547_y

श्याेपुर 18.01.2024
श्रीगरूडिया बालाजी मंदिर पर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू, निकली भव्य कलश यात्रा
22 को होगी श्रीराम-किशोरी, श्रीराधा-गोविंद एवं शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शहर के जीवन टाकिज रोड पर स्थित श्री गरूडिया बालाजी मंदिर पर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत 5 दिवसीय कार्यक्रमों की शुरू हो गई है जिसमें पहले दिन भव्य कलश यात्रा श्रीसत्यनारायण मंदिर से श्री गरूडिया बालाजी मंदिर तक निकाली गई जिसमें सैंकड़ो की संख्या में श्रृद्धालु मौजूद रहे। मंदिर पर पांच दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत हो गई जिसमें पहले दिन मंडप प्रवेश, आवाहित स्थापित देवताओं का पूजन करते हुए नवीन मूर्तियों के कंगन एवं वसादिक्रम सम्पन्न कराए गए।
यह जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी कैदारलाल दाधिच ने बताया कि समस्त भक्तगणो के सहयोग से गरूडिया बालाजी मंदिर पर शिव परिवार, श्रीराम-किशोरी, श्रीराधा-गोविंद एवं गणगौर मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की पांच दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई। पांच दिवस तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरूष श्रृद्धालुओं ने भागीदारी की। इसके पश्चात आज शुक्रवार को वसादिक्रम गर्भगत स्नान एवं भजन संध्या का आयोजन सायं 7 बजे किया जायेगा, इसके पश्चात 20 जनवरी को वसादिक्रम स्नान एवं सुंदरकांड का आयोजन, 21 जनवरी को वेदी स्थापना, महास्नान, 121 कलश द्वारा नगर भ्रमण, संध्या दिवस, मूर्तियों का न्यास क्रम दोप 2 बजे गरूडिया बालाजी से मेन बाजार होते हुए पुनः मंदिर पर पहंुचेगी। इसके पश्चात 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न होगा। श्री दाधिच ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा में वैदिक प्राण-प्रतिष्ठा आचार्य पं. छैलबिहारी शास्त्री श्रीधाम वृंदावन वालो के द्वारा सम्पन्न कराई जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *