अभाविप द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

0
download (69)

श्याेपुर 18.01.2024
अभाविप द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 12 जनवरी को हमारे प्रभु श्रीराम कार्यक्रम के तहत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी, जिसका गुरुवार को परिणाम घोषित किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद पुरस्कार, शील्ड और रामचरितमानस देकर सम्मानित किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदद्वारा कालेज के सेमिनार हाल में जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित कराई गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। जिला संयोजक आशुतोष मित्तल ने कहा कि, रामजी के अयोध्या में बन रहे राममंदिर के आंदोलन संघर्ष से लेकर जनमानस के सहयोग से बन रहे मंदिर का चित्रण किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेश शर्मा ने कहा कि राम चरित्र पर जिले में ये पहली परीक्षा है। जिसमें जिले भर के दो हज़ार विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन नगर मंत्री विशाल शर्मा, सुनील गुर्जर, सूर्यप्रकाश मीणा, सतेंद्र भारद्वाज, विष्णु बाल्मिकी, ध्रुव शुक्ला, अनन्या शर्मा, दीपांशा सिंहल, राहुल गुर्जर, बिठ्ठल जाट अादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बॉक्स:
ये विजेता रहे विजेता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में विजेता रहे अरुण नामा को 2100 रुपये, द्वितीय पुरुस्कार स्नेहा मौर्य को 1100 रुपये व राजा नामा को तृतीय पुरस्कार के रूप में 501 नगद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा शील्ड और रामचरितमानस देकर किया सम्मानित किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *