भाजपा पर लगाया राम के नाम पर राजनीति करने का आरोप, बोले- वो कौन होते है न्योता देने वाले

0
photo_6147493030316326399_y

 

श्याेपुर 18.01.2024
भाजपा पर लगाया राम के नाम पर राजनीति करने का आरोप, बोले- वो कौन होते है न्योता देने वाले
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कांग्रेस के विधायक और मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी जयवर्धन सिंह गुरुवार को श्योपुर जिले के दौरे पर पहुंचे। उनका कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान जयवर्धन सिंह ने कहा कि इस लोकसभा क्षेत्र की 8 में से 5 सीट हमारे पास हैं, लोकसभा चुनाव भी अच्छे मतों से जीतेंगे।
इस दौरान राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि भगवान राम हमारे आराध्य हैं, उनके नाम लेने मात्र से हमें ऊर्जा मिलती है, भाजपा भगवान के नाम पर राजनीति कर रही है। भाजपा होती कौन है न्योता देने वाली? हमारा सनातन धर्म का इतिहास पुराना है, भाजपा तो खुद ही 40 साल पुरानी है। हमने सदैव भगवान राम को पूजा है, वह हम सब के पूज्यनीय है। भगवान राम की प्रार्थना करने से हमें आत्मशक्ति मिलती है और जब मंदिर का निर्माण पूर्ण हो जाएगा तो हम सब दर्शन करने के लिए जाएंगे। हम सब भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए जाएंगे। हमारे प्रदेश में हमारे देश में भगवान राम के अनेकों प्राचीन मंदिर है। अनेकों मंदिर पर जाकर हम दर्शन भी करते हैं और सनातन धर्म में सबसे बड़ी बात है आत्मा ही सनातन है, यही सनातन धर्म का मूल उद्देश्य है कि हर व्यक्ति की आत्मा साफ हो भगवान राम हम सब में विराजते हैं और हम उनको पूजते हैं, लेकिन भाजपा का प्रयास हमेशा रहता है कि राजनीति करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *