सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को मिलें: कलेक्टर

0
photo_6147493030316326402_y

श्याेपुर 18.01.2024
सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को मिलें: कलेक्टर
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम नारायणपुरा में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रतिभागियों से संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आईसीसी वैन के माध्यम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार, नायब तहसीलदार मनीषा मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य गिरधारी बैरवा, सहायक परियोजना अधिकारी सहदेव माथुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पंचायतो के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर संजय कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि 2047 में जब हम आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनायेगे तब हमारा देश एक विकासशील देश से विकसित देश के रूप में पहचान बनायें। उन्होने कहा कि सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ समस्त पात्र परिवारों को मिलें, इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान लाभ दिये जाने की प्रक्रिया सतत् रूप से की जा रही है। शेष लोगों के आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड बनाये जा रहे है, स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य योजनाओं में शत प्रतिशत लाभ देने का कार्य विभागीय अधिकारियों के माध्यम से किया जा रहा है। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा ग्राम हिरनीखेड़ा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। ग्राम हिरनीखेडा एवं नारायणपुरा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए गए, तथा कार्यक्रम के माध्यम से आयुष्मान एवं आधार कार्ड बनाये जाने के लिए स्टॉल लगाए गए। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देश्य है। इस अवसर पर आईईसी वेन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के संदेश का प्रसारण के साथ ही संकल्प वीडियो विकसित भारत एवं अन्य योजनाओं पर आधारित फिल्मो का प्रदर्शन भी किया गया तथा विभिन्न योजनाओ में हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *