स्पाइसजेट फ्लाइट के टॉयलेट में फंसे शख्स का आरोप:

0
download (40) (1)

name-सह संपादक मर्सी सरकार..location-बेंगलुरु ……..स्पाइसजेट फ्लाइट के टॉयलेट में फंसे शख्स का आरोप:सबको उतारने के बाद मेरा रेस्क्यू किया———–स्पाइसजेट की फ्लाइट के टॉयलेट में फंसे शख्स ने एयरलाइन कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 37 साल के सोफ्टवेयर प्रोफेशनल ने बताया कि मुंबई से बेंगलुरु पहुंचने तक वह 100 मिनट तक टॉयलेट में बंद था। बेंगलुरु पहुंचने के 20 मिनट बाद उसका रेस्क्यू किया गया।

जब सभी पैसेंजर फ्लाइट से उतर गए, तब इंजीनियर अंदर आया। इसके बाद टॉयलेट का गेट तोड़कर उसे निकाला गया। इस तरह वह करीब 2 घंटे तक टॉयलेट में बंद रहा। लैंडिग के दौरान झटकों से वह टॉयलेट के अंदर इधर-उधर गिरा। इससे उसे चोटें आईं। वह सदमे में था।

पैसेंजर ने आरोप लगाया कि घायल होने के बावजूद उसे कोई मेडिकल हेल्प नहीं मिली। यहां तक कि उसका ब्लड प्रेशर तक चेक नहीं किया गया। बेंगलुरु केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उसे सिर्फ एक पानी की बोतल और माफी मिली। स्पाइसजेट ने पैसेंजर को 5 हजार रुपए के वाउचर की पेशकश की, लेकिन उसने लेने से इनकार कर दिया।——ऐन बी स लाइव टीवी के लिए सह संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *