विवादों के बाद नयनतारा ने मांगी माफी
name-संपादक मर्सी सरकार location- विवादों के बाद नयनतारा ने मांगी माफी——-नयनतारा की फिल्म अन्नापूर्णी लगातार विवादों में बनी हुई है। फिल्म की एक्ट्रेस, फिल्ममेकर और इसे स्ट्रीम करने वाले प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहात करने के आरोप लगाए हैं। जहां विवादों के बाद नेटफ्लिक्स से फिल्म हटा दी गई है, वहीं अब नयनतारा ने भी अपना माफीनामा जारी कर दिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जय श्री राम से शुरू किए गए अपने माफीनामा पर नयनतारा ने लिखा है-
‘जय श्री राम, मैं ये नोट भारी दिल से अपनी फिल्म अन्नापूर्णी से जुड़े मामले पर रोशनी डालने के लिए लिख रही हूं। फिल्म अन्नापूर्णी सिर्फ एक सिनेमैटिक प्रयास नहीं बल्कि दिल से बनाई हुई एक प्रेरणादायक, कभी हार ना मानने की कहानी है। एक पॉजिटिव मैसेज शेयर करने के प्रयास में अनजाने में हमने लोगों को चोट पहुंचाई है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि सेंसर होकर थिएटर में चली फिल्म को ओटीटी से हटा दिया जाएगा।’