कंगना रनोट को भायी रामलला की प्रतिमा

0
download (98) (1)

name-संपादक मर्सी सरकार कंगना रनोट को भायी रामलला की प्रतिमा:बोलीं- जैसी कल्पना की थी वैसा ही है चेहरा——
कंगना रनोट ने अयोध्या के राम मंदिर से सामने आई रामलला की मूर्ति की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह मूर्ति बिल्कुल वैसी ही दिखती है जैसा उन्होंने भगवान के चेहरे की कल्पना की थी। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर करते हुए मूर्तिकार अरुण योगीराज की भी सराहना करते हुए उन्हें ‘धन्य’ कहा है।इस मूर्ति के साथ जीवंत हाे गईं मेरी कल्पनाएं
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मूर्ति की एक क्लोज अप फोटो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘एक युवा लड़के के रूप में मैंने भगवान राम की जिस तरह कल्पना की थी आज वो कल्पनाएं इस मूर्ति के साथ जीवंत हो गईं… अरुण योगीराज आप धन्य हैं।’एन बी एस लाइव टीवी के लिए सह संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *