रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंची चंबल अभयारण्य की टीम पर डंपर चढ़ाने का प्रयास

0
photo_6152418412912031443_x

श्याेपुर 20.01.2024
रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंची चंबल अभयारण्य की टीम पर डंपर चढ़ाने का प्रयास
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य विभाग की टीम सूचना के आधार रात को रेत से भरे ओवरलोड डंपर पर कार्रवाई करने पहुंची थी। लेकिन रेत माफियाओं ने टीम पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया, जिसमें टीम में शामिल अधिकारी बच गए। टीम में शामिल अधिकारियों ने होसला दिखाते हुए रेत से भरे डंपर को जब्त कर लिया और सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य विभाग के कार्यालय परिसर में खड़ा कर दिया। गविभाग की टीम की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।
राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग के एसडीओ योगेंद्र पारदे की ओर से जानकारी दी गई है कि, राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य विभाग की टीम रात्रि गश्त पर थी, तभी भोगीका और सोईकलां के बीच एक बिना नंबर प्लेट वाला डंपर आता हुआ दिखा। डंपर ओवरलोड रेत से भरा हुआ था, पूछने पर ड्राइवर रेत और डंपर के कोई भी कागज नहीं दिखा सका। जिसे राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है। डंपर ड्राइवर बंटी गुर्जर का आरोप है कि, उसके पास रेत की आनलाइन रायल्टी से लेकर अन्य सभी कागजात थे, गाड़ी अंडर लोड थी, फिर भी जबरदस्ती गाड़ी पकड़ कर बंद कर रखी है। उधर चंबल अभ्यारण्य विभाग के एसडीओ योगेंद्र पारदे का कहना है कि, रेत माफियाओं के पास कोई कागजात नहीं थे, अगर कागजात और आनलाइन रायल्टी लेकर आते है, तो देखेंगे लेकिन, कोई कागजात नहीं आए या रायल्टी बाद की है तो कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *