अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान
name-संपादक मर्सी सरकार अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान:ट्राइसेप्स सर्जरी के बाद बोले- ऑपरेशन न होता तो, हाथ खो देता——–सैफ अली खान ट्राईसेप्स सर्जरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। पत्नी करीना कपूर खान के साथ वो अपने घर के बाहर नजर आए। बता दें पहले खबर थी कि उनके घुटने की सर्जरी हुई है, लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि उनके ट्राइसेप्स की सर्जरी हुई है। पैपराजी ने सैफ से पूछा कि वो अब वो कैसे हैं..इसके जवाब में सैफ ने कहा कि अब वो ठीक हैं। ऐन बी ऐस लाइव टीवी के लिए सह संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट