छात्रवृति के लिए एमपी टास पोर्टल शुरू

0
photo_6129615246126594935_y (1)

श्याेपुर 23.01.2024
छात्रवृति के लिए एमपी टास पोर्टल शुरू
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शैक्षणिक सत्र 2022-23 के नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन हेतु अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी, उक्त अवधि में किसी कारणवश जिन छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन नही किये गये, ऐसे छात्र एवं छात्राओ के लिए छात्रवृति पोर्टल 2.0 पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीनीकरण आवेदनो हेतु पोर्टल 10 जनवरी से पुनः खोला गया है।
सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण एमपी पिपरैया ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के नवीन एवं नवीनीकरण आवेदनो हेतु एमपी टास पोर्टल पर आवेदन लिंक 10 जनवरी से 25 जनवरी तक पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। समस्त संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि शेष छात्रो के आवेदन आनलाइन दर्ज कराने हेतु तथा छात्रवृति प्रस्ताव नोडल संस्था को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *