कांग्रेस ने जताया कड़ा विरोध, धरना देकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
स्क्रीप्ट 23.01.2024
स्थान- श्योपुर
रिपोर्टर- नबी अहमद कुर्रेशी
स्लग-
एंकर…….कांग्रेस ने जताया कड़ा विरोध, धरना देकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हुए हमले के विरोध में मंगलवार को श्योपुर जिले में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन करके राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन के अधिकारियों को कोतवाली थाने पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेसियों का आरोप है कि असम सरकार ने पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पूरी सुरक्षा देने की गारंटी ली थी लेकिन जैसे ही उन्होंने देखा कि राहुल गांधी की इस यात्रा को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है तो असम की सरकार ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था को हटवा दिया। उन्हें वहां के मंदिर में पूजा करने से रोक दिया। फिर भाजपा के लोगों ने झंडे और डंडे लेकर उन पर हमला कर दिया, उनकी गाड़ियों पर कई जगह पथराव किया गया, यह असम सरकार के इशारे पर हुआ है। जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेसियों ने पहले बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में धरना दिया, इसके बाद कोतवाली पहुंचकर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर असम सरकार को रद्द करने की मांग करते हुए इसे भारतीय जनता पार्टी के द्वारा देश का संविधान खत्म करने का प्रयास बताया है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल सिंह चौहान, राम लखन हिरणी खेड़ा, कमल शर्मा, चीनी कुरैशी सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।
विजुअल- 01,02. 03
बाईट- अतुल चौहान, जिलाध्यक्ष कांग्रेस