ज्वाला मादा चीता ने तीन शावकों को दिया जन्म

0
download (92)

स्क्रीप्ट 23.01.2024
स्थान- श्योपुर
रिपोर्टर- नबी अहमद कुर्रेशी
स्लग- 20 दिन में कूनो से आई दूसरी बार खुशखबरी: ज्वाला मादा चीता ने तीन शावकों को दिया जन्म
एंकर…….
कूनो नेशनल पार्क से एक और खुशखबरी आई है। नामीबिया से कूनो आई मादा चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है। इससे पहले करीब एक महीने पहले मादा चीता आशा ने भी तीन शावकों को जन्म दिया था। कूनो की मेडिकल टीम के अनुसार, तीनो शावक एक दम स्वस्थ हैं। इसके साथ कूनो में चीतों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी है। पिछले 20 दिन में कूनो में कुल छह शावकों का जन्म हुआ है, जिसमें मादा चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है और तीन शावकों को मादा चीता आशा ने जन्म दिया है। आपको बता दें कि ज्वाला को पहले शियाया के नाम से जाना जाता था, जिसके बाद उसका नाम बदलकर ज्वाला रख दिया गया. इससे पहले मादा चीता ज्वाला ने मार्च 2023 में चार शावकों को जन्म दिया था, जिसमे से तीन शावकों की मृत्यु हो गई थी और केवल एक ही शावक जिंदा रह पाया था। अयोध्या में श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद कूनो में भी नन्हे मेहमान आने की खुशी है। कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को तीन चीता शावकों का जन्म हुआ है। मादा चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है। तीनों शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं। इससे पहले मार्च 2023 में ज्वाला चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था। इनमें से तीन शावकों की मौत हो चुकी है। इस पहले नेशनल पार्क में 3 जनवरी को मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया था। तीनों शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं।
विजुअल- 01
बाईट-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *