दहेज में विवाहिता से मांगे 5 लाख, कार, पति समेत चार पर केस

0
download - 2024-01-25T163726.257

श्याेपुर 24.01.2024
दहेज में विवाहिता से मांगे 5 लाख, कार, पति समेत चार पर केस
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
एक विवाहिता को उसके ससुरालियों ने इसलिए प्रताडित कर घर से बेघर कर दिया,क्योंकि वह दहेज में कार और 5 लाख रुपये लेकर नहीं आई थी। यह मामला ढोढर थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस ने पति समेत चार ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज प्रताडना का केस दर्ज कर लिया है।
ढोढर थाना पुलिस ने बताया कि,ढोढर निवासी युवती प्रीति उर्फ भगवती की शादी श्योपुर के विकासनगर निवासी अरूण मंगल के साथ हुई थी। विवाहिता प्रीति मंगल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसे ससुरालीजन आए दिन प्रताडित करते है और उससे दहेज में पांच लाख रूपए और कार लाने की मांग करते है। यह मांग पूरी न करने पर उसे ससुरालीजनों ने प्रताडित करने के बाद घर से निकाल दिया। जिसकारण वह अपने मायके ढोढर पहुंच गई है। विवाहिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति अरूण मंगल, ससुर केदार मंगल और सास मंजू और ननद प्रीति के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *