download - 2024-01-25T164110.817

श्याेपुर 24.01.2024
राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर शासकीय कन्या उमावि श्योपुर में प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. अनुज कुमार रोहगती ने बताया कि 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन किया जायेगा एवं मताधिकार का उपयोग करने संबंधी शपथ दिलाई जाएगी। इस अवसर पर निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित प्रतियोगिताओ के विजेताओं आदि को सम्मानित किया जाएगा। अपर कलेक्टर डा. अनुज कुमार रोहतगी ने बताया कि मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र प्रदान किये जायेगे, साथ ही मतदान दलो में शामिल सभी महिला मतदान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी प्रशस्ती पत्र प्रदान किए जाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *