जयपुर में मैक्रों का शाही स्वागत

0
download - 2024-01-25T170903.895

name-संपादक मर्सी सरकार location-जयपुर……..जयपुर में मैक्रों का शाही स्वागत:आमेर किले पर कच्छी घोड़ी डांस देखा——-फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 2 दिन के राजकीय दौरे पर भारत आए हैं। मैक्रों पेरिस से दिल्ली न जाकर सीधे जयपुर पहुंचे हैं। यहां आमेर किले पर उनका राजस्थानी तौर-तरीकों से स्वागत किया गया। मैक्रों यहां भारतीय कारीगरों और छात्रों से बातचीत करेंगे।

PM मोदी साढ़े चार बजे जयपुर पहुंचेंगे। वो जंतर-मंतर पर मैक्रों का स्वागत करेंगे। यहां से दोनों नेता रोड शो करेंगे। इसके बाद वे हवा महल के सामने चाय पर चर्चा भी करेंगे। रामबाग होटल में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। मैक्रों रात में दिल्ली के लिए रवाना होंगे। ऐन बी ऐस लाइव टीवी के लिए संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *