Site icon NBS LIVE TV

27 को तोमर के साथ वारसी करेंगे शॉपिंग मॉल एवं मुसाफिर खाना का लोकार्पण

download (92)

YouTube player

27 को तोमर के साथ वारसी करेंगे शॉपिंग मॉल एवं मुसाफिर खाना का लोकार्पण
ब्यूरो चीफ नबी अहमद कुरेशी जिला श्योपुर मध्य प्रदेश

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर 27 जनवरी को श्योपुर पहुंच रहे है, वे यहां मप्र हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी के साथ अंजुमन कमेटी द्वारा बनाए गए शॉपिंग मॉल और मुसाफिर खाना का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी आज गुरुवार को सुबह 11 बजे अंजुमन सदर शब्बीर नागौरी में प्रेसनोट जारी कर दी। नागोरी ने बताया कि जामा मस्जिद सब्जी मंडी बावड़ी वाले क्षेत्र में एक करोड़ 70 लाख रूपार लागत से बनाए गए नवनिर्मित शॉपिंग मॉल जिसमें 44 दुकान बनाई गई है एवं मॉल के ऊपर हिस्से में यात्रियों के ठहरने के लिए सर्व सुविधा युक्त 20 कमरों वाला मुसाफिरखाना (धर्मशाला) का निर्माण किया गया है, जिनका लोकार्पण 27 जनवरी को विधानसभा स्पीकर नरेंद सिंह तोमर एवं मध्य प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी करेंगे।

Exit mobile version