27 को तोमर के साथ वारसी करेंगे शॉपिंग मॉल एवं मुसाफिर खाना का लोकार्पण

0
download (92)

27 को तोमर के साथ वारसी करेंगे शॉपिंग मॉल एवं मुसाफिर खाना का लोकार्पण
ब्यूरो चीफ नबी अहमद कुरेशी जिला श्योपुर मध्य प्रदेश

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर 27 जनवरी को श्योपुर पहुंच रहे है, वे यहां मप्र हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी के साथ अंजुमन कमेटी द्वारा बनाए गए शॉपिंग मॉल और मुसाफिर खाना का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी आज गुरुवार को सुबह 11 बजे अंजुमन सदर शब्बीर नागौरी में प्रेसनोट जारी कर दी। नागोरी ने बताया कि जामा मस्जिद सब्जी मंडी बावड़ी वाले क्षेत्र में एक करोड़ 70 लाख रूपार लागत से बनाए गए नवनिर्मित शॉपिंग मॉल जिसमें 44 दुकान बनाई गई है एवं मॉल के ऊपर हिस्से में यात्रियों के ठहरने के लिए सर्व सुविधा युक्त 20 कमरों वाला मुसाफिरखाना (धर्मशाला) का निर्माण किया गया है, जिनका लोकार्पण 27 जनवरी को विधानसभा स्पीकर नरेंद सिंह तोमर एवं मध्य प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *