कुर्सियों पर बैठने की बात पर हुआ विवाद, जमकर चले लात-घूंसे

0
download - 2024-01-28T154023.061

श्याेपुर 27.01.2024
कुर्सियों पर बैठने की बात पर हुआ विवाद, जमकर चले लात-घूंसे
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे युवाओं के दो गुटों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद कुर्सियों पर बैठने की बात पर शुरू हुआ, इसे लेकर दोनों गुटों के बीच जमकर लात-घूसे और बेल्ट चले। करीब आधा घंटे से भी ज्यादा समय तक यह हंगामा चलता रहा। सूचना देने के बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। अब मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला वीरपुर थाना इलाके के श्यामपुर कस्बे के हायर सेकेंडरी स्कूल के पास का है।
यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम स्कूली छात्रों ने किए थे। इस कार्यक्रम में आसपास के इलाके के लोग भी पहुंचे थे, तभी वहां छावर गांव और श्यामपुर कस्बे के युवाओं के बीच कार्यक्रम स्थल पर कुर्सियों पर बैठने की बात पर कहासुनी के बाद विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि कुछ ही देर बाद कार्यक्रम स्थल के बाहर दोनों गुटों के बीच संग्राम छिड़ गया। दोनों पक्षों के युवा एक दूसरे को लात-घुसे और बेल्टों से मारने पीटने लगे। आधा घंटे से ज्यादा समय तक यह मारपीट और हंगामा चलता रहा। बाद में एक पक्ष के युवाओं के वहां से भाग जाने के बाद मामला शांत हुआ। अब इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें युवा बेल्ट और लात घूसे मारते हुए नजर आ रहे हैं, लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर जमा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *