धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस समारोह

0
download (92)

श्याेपुर 27.01.2024 जिले भर में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस समारोह, कृषि मंत्री कंषाना ने किया ध्वजारोहणब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेशदेश में लोकतंत्र स्थापना का महापर्व गणतंत्र दिवस शुक्रवार को पूरे देश सहित श्योपुर जिले में भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान चहुंओर गणतंत्र की सतरंगी छटा बिखरी नजर आई। जिले का मुख्य समारोह शहर के वीर सावरकर स्टेडिय में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने ध्वजा रोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान हुआ एवं शांति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोडे़। इसके बाद मध्यप्रदेशगान हुआ। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कलेक्टर संजय कुमार, एसपी विकास पाठक के साथ परेड का निरीक्षण किया तथा परेड की सलामी ली। मुख्यअतिथि ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इसके बाद संयुक्त परेड ने तीन बार हर्ष फायर किये। साथ ही राष्ट्रगान की ध्वनि प्रदर्शित की एवं राष्ट्रपति जी के जय के नारे लगाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कलेक्टर संजय कुमार, एसपी विकास पाठक के साथ परेड दल नायक पंकज माहौर से परिचय प्राप्त किया।
मुख्य समारोह में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यात्रिंकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंचायत, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, एनआरएलएम, पशुपालन विभाग, वन मंडल एवं जेल विभाग द्वारा विकास योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों को प्रदर्शित करते हुए आकर्षक झांकिया प्रस्तुत की गई। वीर सावरकर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम राईज विद्यालय श्योपुर, फ्यूचर स्टार कान्वेट स्कूल श्योपुर, शासकीय उत्कृष्ट उमावि श्योपुर, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर ढेगदा, सेंट पायस स्कूल श्योपुर, अल्फा उमावि श्योपुर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय वार्ड क्र. 08 कस्तूरबा बालिका छात्रावास, गुरूवेश्वर कान्वेट स्कूल श्योपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई। समारोह के दाैरान मुख्यतिथि ने लोकतंत्र सेनानी रामप्रसाद पारेता सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. देवीशंकर सिहल, स्व. उदयभान सिंह चौहान, स्व. प्रकाशभानू सिंह चौहान, स्व. चिरोंजीलाल गोयल (नाना) एवं स्व. रहमतुल्ला गौरी के स्वजनों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान विधायक बाबू जण्डेल, नगरपालिका अध्यक्ष रेणु सुजीत गर्ग, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्यगण कैलाश नारायण गुप्ता एवं अशोक गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज तोमर, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष पूरण आर्य, न्यायाधीश आरके गुप्त, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पवन कुमार बांदिल, डीएफओं कूनो थिरूकुराल आर, सामान्य सीएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डा. अनुज कुमार रोहतगी, एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम मनोज गढवाल उपस्थित रहे। बॉक्स: कृषि मंत्री ने किया बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजनकृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम राइज विद्यालय श्योपुर में विद्यार्थियों को साथ मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बॉक्स: परेड में इन्होने किया स्थान हांसलि- परेड के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त जिला पुलिस बल।- द्वितीय स्थान नगर सेना बल होमगार्ड को शील्ड एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया।
– जूनियर वर्ग में शौर्यादल को प्रथम स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय।- एनसीसी बालक दल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय एनसीसी जूनियर विंग को संयुक्त रूप से।- द्वितीय स्थान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय श्योपुर ने प्राप्त किया। बॉक्स:
सांस्कृति कार्यक्रम इन्होंने किया स्थान हांसलि- प्रथम स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर, – द्वितीय स्थान शासकीय माध्यमिक विद्यालय वार्ड क्र. 08 कस्तूरबा बालिका छात्रावास श्योपुर।- तृतीय स्थान पर रहें फ्यूचर स्टार स्कूल श्योपुर ने प्राप्त किया, इनको शील्ड एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किए गए।
बॉक्स: झांकी में ये रहे अब्बल – प्रथम स्थान महिला एवं बाल विकास विभाग। – द्वितीय स्थान के लिए शिक्षा विभाग, पीएचई एवं कृषि विभाग को संयुक्त रूप से।
– तृतीय स्थान जिला पंचायत श्योपुर की झांकी को शील्ड एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किए गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *