गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व मनाया गया

0

श्योपुर से ब्यूरो चीफ नबी अहमद कुरैशी की रिपोर्ट गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व मनाया गया कार्यक्रम शहर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर आयोजित किया गया। 26 जनवरी को सांयकाल7 बजे से आयोजित हुए भारत पर्व कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग की ओर से भेजे गये दल द्वारा कबीर गायन की प्रस्तुती दी गयी। प्रेम सिंह, मोहन सिंह, दिपालीपुरिया तथा उनकी 8 सदस्यीय टीम द्वारा कबीर गायन की प्रस्तुती पर श्रोतागण झूम उठे।कबीर गायन पर श्रोता भाव विभोर भी होते दिखे श्रोता कबीर गायन को श्रवण कर खूब आनंदित हुए इसके साथ ही सुश्री आयुषी चौहान द्वारा दी गयी देशभक्ति गीतो की प्रस्तुती पर भी श्रोताओं ने जमकर तालिया बजा कर आयुषी चौहान की हौसलाफजाई भी की। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को भी लोगो ने देखा।कार्यक्रम में प्रसासनिक अधिकारी कर्मचारी ओर नागरिकगण उपस्तिथ रहे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *