अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार

0
download (92)

श्याेपुर 29.01.2024
अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
विभिन्न थानों की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 4800 रुपये की अवैध शराब जब्त की है।
कार्रवाई के दौरान गसवानी थाना पुलिस ने नंदकिशोर पुत्र चिरोंजी बाल्मीकि निवासी गसवानी को बडौदा रोड कालेज के पास 9 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 900 रुपये है। वीरपुर थाना पुलिस ने जनवेद पुत्र नहले जाटव निवासी जाटव मोहल्ला वीरपुर को पैट्रोल पंप के पास से शराब ले जाते पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से 24 क्वाटर देशी प्लेन के 4.30 लीटर देशी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 2400 रुपये है। ढोढर थाना पुलिस ने रोशन पुत्र होरीलाल जाटव निवासी खोजीपुरा को मेला ग्राउंड के सामने से 8 लीटर कच्ची शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 800 रुपये है। वहीं दूसरी कार्रवाई में ढोढर थाना पुलिस ने महावीर पुत्र पप्पू आदिवासी निवासी मंडी वाला सहराना को पेट्रोल पंप के पास से 7 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत 700 रुपये है। पुलिस ने उक्त सभी आराेपितों के खिलाफ आबकारी के एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *