दिल्ली में प्रेमी ने प्रेमिका की गर्दन काटी:शरीर में 20 जगह चाकू से गोदा

0
download (92)

name-संपादक मर्सी सरकार location-नई दिल्ली…….दिल्ली में प्रेमी ने प्रेमिका की गर्दन काटी:शरीर में 20 जगह चाकू से गोदा———दिल्ली पुलिस ने शकूर बस्ती इलाके में एक महिला की हत्या के मामले में सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी महिला का प्रेमी है। दोनों डेढ़ साल से एक-दूसरे को जानते थे।

घटना 25 जनवरी की है। जब शकूर बस्ती इलाके में रेलवे ट्रैक के पास महिला का शव मिला। महिला की गर्दन कटी हुई थी। शरीर में 20 जगह चाकू से वार किया गया था। प्राइवेट पार्ट के पास भी घाव थे। शव बरामद करने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए करीब 300 सीसीटीवी कैमरों से करीब 100 घंटे की रिकॉर्डिंग खंगाली। तब जाकर आरोपी की पहचान हो पाई और उसे अरेस्ट किया गया।ऐन बी ऐस लाइव टीवी से सम्पादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *