12 साल की बच्ची की खेलते-खेलते मौत

0
download (92)

name-संपादक मर्सी सरकार location-औरैया…….12 साल की बच्ची की खेलते-खेलते मौत———–औरैया में खेलते-खेलते 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। सोमवार शाम बच्ची घर की छत पर खेल रही थी। साथ में और बच्चे भी थे। तभी अचानक वह मुंह के बल गिर गई। बच्चों ने उठाने की कोशिश की। मगर वो नहीं उठी। फिर बच्चे दौड़कर नीचे आए और घरवाले को बताया। घरवाले उसे आनन-फानन में CHC लेकर पहुंचे।

वहां डॉक्टरों ने बच्ची को देखते ही मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर की बात पर पिता को भरोसा ही नहीं हुआ। उन्हें लगा कि आखिर खेलती बच्ची की मौत कैसे हो सकती है। वह उसे दूसरे अस्पताल ले गए। वहां भी डॉक्टर ने प्रॉपर चेकअप किया। फिर बच्ची को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची में हार्ट अटैक के लक्षण लग रहे हैं। ऐन बी ऐस लाइव टीवी से सम्पादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *