पुरानी रंजिश पर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, चार घायल

0
download (92)

श्याेपुर 31. 01.2024
पुरानी रंजिश पर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, चार घायल
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
बडौदा थाना क्षेत्र के उतनवाड़ गांव में दो पक्ष के लाेगों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडे चल गए जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं। झगड़ा तिल चौथ पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित मेला में शामिल होने के दौरान हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बडौदा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उतनवाड निवासी पीताराम मीणा और प्रवीण योगी के बीच किसी बात को लेकर रंजिश चल रही है। सोमवार को जब दोनो परिवार तिल चौथ पर राजस्थान सीमा में आयोजित मेले में शामिल होने गए थे,तभी कोथ गांव के पास पार्वती नदी के किनारे दोनों परिवार के लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद में दोनों पक्ष के लोगों के बीच आपस में खूब लाठी डंडे चल गए। एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष की जीप में भी तोड़फोड़ कर दी। विवाद में एक तरफ अजय योगी और प्रवीण योगी घायल हो गए। वहीं दूसरी तरफ से पीताराम और प्रदीप घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बडौदा अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। इस मामले में पुलिस ने पीताराम मीणा की रिपोर्ट पर अजय योगी, प्रवीण योगी और प्रवीण योगी की रिपोर्ट पर पीताराम, प्रदीप और सुग्रीव के खिलाफ मारपीट की धाराओं में क्रास केस दर्ज कर लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *