किसानों के भूमि खसरों की होगी ई-केवायसी

0
download (92)

श्याेपुर 31. 01.2024
किसानों के भूमि खसरों की होगी ई-केवायसी
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
समग्र वेब पोर्टल, एमपी ऑनलाइन अथवा सीएससी के कियोस्क के माध्यम से समग्र में आधार की ई-केवायसी कराने की सुविधा नागरिकों को निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। सभी खातेदारों और उनके परिवार के सदस्यों को समग्र ई-केवायसी कराने के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लैंड पार्सेल को समग्र से लिंक करने के लिए एक यूटिलिटी विकसित की गई है। एमपी ऑनलाइन और सीएससी के कियोस्क पर नागरिकों को यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध रहेगी तथा इस हेतु निर्धारित राशि संबंधित एमपी ऑनलाइन और सीएससी कियोस्क को एमपी एसईडीसी के माध्यम से प्रदान की जाएगी। अधीक्षक भू—अभिलेख मुन्ना सिंह गुर्जर ने जिले के सभी भूमिधारकों, किसानों से अपील की है कि वे अपने खसरों की ई-केवायसी कराए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *