झारखंड में नई सरकार बनाने पर संकट खड़ा हाे गया है।

0
download - 2024-02-01T203240.726


name-संपादक मर्सी सरकार location-रांची…….झारखंड में नई सरकार बनाने पर संकट खड़ा हाे गया है। महागठबंधन अपने विधायकों को शिफ्ट कर सकता है। सूत्रों का कहना है कि विधायकों को हैदराबाद ले जाया जा सकता है। सर्किट हाउस में दो ट्रेवलर और एक बड़ी बस खड़ी है। रांची में सिर्फ 5 विधायक रहकर हालात पर नजर रखेंगे।

चंपई सोरेन ने कहा कि राजभवन नींद से जागे। हमें सरकार बनाने के लिए बुलाए। वहीं, बीजेपी ने भी कल अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है।

इधर, जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ झामुमो नेता हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने कहा कि मामले की अर्जेंसी (अत्यावश्यकता) प्रतीत नहीं होती। इसलिए सुनवाई कल होगी। कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है, जिसकी सुनवाई कल हो सकती है। इसी वजह से झारखंड हाईकोर्ट से याचिका वापस ली जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, ED हेमंत सोरेन को दोपहर में कोर्ट में पेश कर सकती है।
ऐन बी ऐस लाइव टीवी से सम्पादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *