चोरी की बिजली से की जा रही जलावर्धन योजना की लाइन बिछाने के लिए खुदाई

0

स्क्रीप्ट
स्थान- श्याेपुर
दिनांक -03.02.2024
रिपोर्टर- नबी अहमद कुरैशी
स्लग- चोरी की बिजली से की जा रही जलावर्धन योजना की लाइन बिछाने के लिए खुदाई
एंकर…….
जलावर्धन याेजना के तहत शहर में पार्वती नदी से पानी लाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है, करोड़ो रुपये इस प्राेजेक्टर पर खर्च किए जा रहे हैं। शहर में पाइप लाइन बिछाने का काम भी शुरू हो गया है। लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि, ठेकेीदार द्वारा चोरी की बिजली से पाइप लाइन बिछाने के लिए रोड की खुदाई की जा रही है। पिछले तीन महीनों से लाइट के खंबो से तार डालकर बिजली की चोरी की जा रही है। सड़क की खुदाई करने के लिए 5 हजार वाट की मशीनों का इस्तमाल किया जा रहा है। इस काम में अब तक ठेकेदार लाखों रुपये की बिजली .चोरी कर चुका है। लेकिन बिजली विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे साबित हो रहा है कि, कहीं ना कही बिजली विभाग के अधिकारियों इसमें मिली भगत है। वार्डवासियों का आरोप है कि, ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाकर मिट्टी से ढक दिया जाता है, जबकि नियमानुसार पाइन लाइन बिछाने के बाद उसकी टेस्टिंग और पेस्टिंग होना जरूरी है, लेकिन ठेकेदार द्वारा ऐसा कुछ नहीं कराया जा रहा है। जब स्टार न्यूज के संवादाता ने मौके पर पहुंचकर कार्य की हकीकत दिखाई तो लेवर काम छोड़कर भागते नजर आए। इस बारे में बिजली कंपनी के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने संवादाता को गुमराह करते हुए कहा कि हमने शिकायत मिलने के बाद मौके पर 5 मशीन जब्त की है और 5 हजार रुपयेे का जुर्माना भी किया है। जब इस बारे में संवाददाता ने पड़ताल की तो पता चला कि विभाग द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। वार्डवासियों का ये भी आरोप है कि पार्षद द्वारा तीन महीने एक बार भी आकर नहीं देखा है। पार्षद अब इस काम अड़गां अड़ा रहा है। ठेकेदार द्वारा अभी तक पानी की टंकी का काम शुरू नहीं किया गया है। करोड़ों रुपये के इस काम में खानापूर्ति की जा रही है।
विजुअल- 01, 02, 03
बाइट- पार्षद
बाइट- जेई बिजली कंपनी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *