जैविक खाद बनाकर उसका उपयोग करने का तरीका बताया

0
photo_6217375047325170346_y

श्याेपुर 11.02.2024
जैविक खाद बनाकर उसका उपयोग करने का तरीका बताया
– मनरेगा योजना के तहत हर्षा टीम ने उतनवाड़ गांव में किया भ्रमण
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मनरेगा योजना तहत एवं जीआईजेड द्वारा संचालित सामुदायिक पोषण वाटिका में तकनिकी संस्था हर्षा ट्रस्ट टीम द्वारा भ्रमण किया गया जिसमे संस्था की दीदियों द्वारा विजिट करने आए सरस्वती, कोस्तव दत्ता एवं कुमुद कंदपान ने सामुदायिक पोषण वाटिका मे कार्य करने वाली एसएचजी की दीदियो से जैविक खेती पर चर्चा की गई और सीएनजी पर सब्जी और पौधो में जैविक खाद बनाकर उसका उपयोग करने का तरीका बताया गया जिसमें जीवामृत, मटका खाद, निमास्त्र, गोबर खाद का उपयोग करने पर अधिक से अधिक हरी सब्जियां फल दार पौधो में पानी देने के साथ उपयोग करने पर चर्चा हुई और सीएनजी पर सब्जी लगाने का तरीका बताया गया कि क्यारी बनाकर सब्जी लगाई जाना चाहिए अलग अलग प्रकार से जिससे सब्जी उत्पादन क्षमता अधिक होती रहें और उसके अलावा सीजन के अनुसार ही सब्जी लगाने पर बात हुईं जिसमे ग्राम पंचायत रोजगार सहायक हेमंत नागर हर्षा ट्रस्ट से जिला समन्वयक मुनीष कुमार मीणा, फिल्ड एक्सजीकेटिव श्रीमान धर्म सिंह मीणा, भरत नायक ग्रामवासी उपस्थिति रहे। इसके बाद ग्राम पंचायत झृंया में सीएनजी पर विजिट की गई जिसमें एसएचजी महिलाओं को जैविक खेती पर चर्चा हुई और सीएनजी पर सब्जी लगाने पर बात करते हुए एसएचजी महिलाओं को जैविक खाद बनाकर उसका उपयोग करने पर चर्चा हुई जिसमें मातादीन प्रजापति कराहल ब्लाक और सीआरपी राजाराम उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत बारंगवा में सीएनजी पर विजिट की गई जिसमें पौधे लगाए गए और उन्होंने सब्जी लगाने पर बात हुईं और सामूदायिक पोषण वाटिका पर सब्जी मैं जैविक खाद बनाकर उसका उपयोग करने पर चर्चा हुई जिसमें संजय कुमार उपस्थित रहे और उसके बाद ग्राम आगरा में सीएनजी पर विजिट कराई गई जिसमें एसएचजी महिलाओं से बात करते हुए कहा कि आप अपने अपने घर में उपयोग करने के लिए सीएनजी पर जैविक खेती करना है और उसका उपयोग करने पर चर्चा हुई जिसमें अनुराधा चौहान उपस्थित रहीं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *