गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा, फूल मालियान समाज मंदिर पर कथा शुरू

0
photo_6217375047325170345_y (1)

श्याेपुर 11.02.2024
गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा, फूल मालियान समाज मंदिर पर कथा शुरू

ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
फूल मालियान समाज द्वारा संगीतमयी भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। जिसका रविवार को विशाल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। सुबह 11 बजे श्रीहजारेश्वर मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ की गई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। जहां गणेश स्थापना के साथ श्रीमद् भागवत कथा का मंगलाचरण किया गया।
श्रीमद् भागवत कथा से एक पूर्व निकाली गई कलश यात्रा में महिलाएं मंगल कलश सिर पर रखकर चल रही थीं। जिसकी शोभा देखते ही बन रही थी। यात्रा में भजने वाले भजनों से शहर वातारण गुंजायमान हो गया। गाजे-बाजे की धुन पर कलश यात्रा में शामिल महिलाएं-युवतियां नाचते-गाते चल रही थी। कलश यात्रा शहर के शिवपुरी रोड, गांधी पार्क, मैन बाजार, गणेश बाजार खरादी बाजार होते हुए कथा स्थल पर पहुंचकर समपन्न हुई। जहां कथा वाचक आचार्य राहुल पाराशर (दांतरदा वाले) कथा स्थल पर वैदिक रीति रिवाज से पूजन कराकर कथा का औपचारिक शुभारंभ कराया। पहले दिन की कथा में कथा वाचक ने कथा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। यदि मनुष्य श्रीमद्भागवत कथा सुनकर बचा हुआ जीवन शुद्ध आचरण के साथ गुजारता है तो उसे अवश्य ही परमपिता परमात्मा के चरणों में जगह मिलती है। कथा 18 फरवरी तक रोजाना दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *